Ananya Pandey

Add To collaction

मेरा प्रेम प्रस्ताव स्वीकार करों तुम -08-Feb-2022

 मेरा प्रेम प्रस्ताव स्वीकार करो तुम 



मेरी राहों की मंजिल हो तुम, 
मेरा साज श्रृंगार ही तुम, 
मेरी चूड़ी, कंगन की खनखन हो तुम,
 मेरी पायल की छनक हो तुम, 
मेरी मेहंदी की लाली भी तुम,
 जिसे देखू अक्सर मैं ख्वाबों में वही हक़ीक़त हो तुम, 
मेरे माथे की चमकती बिंदिया का उजाला हो तुम,
 मेरे लहराते बालों की महक हो तुम, 
मेरा राग, अल्फाज, जज़्बात हो तुम,
 मेरे दिल की धड़कनों का आवाज़ हो तुम,
 मेरे कई जन्मों के तप का परिणाम हो तुम, 
समुंद्र में उठती गिरती लहर हो तुम,
मेरा नसीब मेरी खामोशी का आवाज़ हो तुम,
मैं अपनें हर जन्म के लिए बस,
तुम्हे..... तुम से ही तुम को मांगती हूं,
 मेरा.....
प्रेम प्रस्ताव  स्वीकार करो तुम।

प्रिया पाण्डेय "रोशनी"

   8
3 Comments

Punam verma

10-Feb-2022 09:20 AM

Very nice

Reply

Dr. SAGHEER AHMAD SIDDIQUI

09-Feb-2022 08:45 AM

Nice

Reply

Simran Bhagat

08-Feb-2022 08:44 PM

Wonderful 💗

Reply